Followers

सीवर के गंदे पानी से बना तालाब, बहुत परेशान हैं वार्ड-28, विकास नगर के निवासी

ward-28-vikas-nagar-sewarage-water-logging-people-angry-news

फरीदाबाद: फरीदाबाद नहरपार इलाके में स्थित सेक्टर 87 के विकास नगर इलाके से विकास कोसों दूर है. यह एरिया वार्ड 28 में पड़ता है. यहां के पार्षद नरेश नंबरदार और विधायक विपुल गोयल हैं जो हरियाणा सरकार में कद्दावर मंत्री भी हैं इसके बाद भी यहां पर विकास नहीं हो पा रहा है.

यहां के लोगों ने बताया कि फरीदाबाद नगर निगम यहां पर सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा है जिसकी वजह से एक स्थान पर सीवर का पानी इकट्ठा हो रहा है. पूरे साल यहां पर गंदा पानी जमा रहता है जिसकी वजह से बीमारियां फैलती है. यह सेक्टर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा ही काटा गया है लेकिन विकास में इस इलाके से भेदभाव किया जा रहा है.

अगर फरीदाबाद नगर निगम यहां पर पानी की निकासी की व्यवस्था करे तो इस स्थान पर पानी एकत्रित नहीं होगा और लोगों को बीमारियों से निजात मिलेगी. देखते हैं फरीदाबाद नगर निगम और स्थानीय नेता जनता की समस्या का कब समाधान करते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: