Followers

नाबालिक गैंगरेप पीड़िता का रो रो कर बुरा हाल, NIT महिला थाना SHO ने नहीं दिखाया अपनापन एवं प्यार

nawada-colony-gangrape-victim-afraid-of-sho-sushila-faridabad

फरीदाबाद: नवादा कॉलोनी की नाबालिक गैंगरेप पीडिता का रो रो कर बुरा हाल है, वह NIT महिला थाने की SHO से नाराज है, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस थाने में उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया. अब पीड़िता को थाने में जाने डर लगता है, उसे SHO से भी डर लगने लगा है, पीड़िता की ऐसी देख कर उससे पुलिस वालों को प्यार से पूछताछ करनी होगी.

बता दें कि आज पीडिता के घर पर सामाजिक संगठन की कार्यकर्ता माधवी सक्सेना ने भी दौरा किया. उन्होंने पीडिता से प्यार से बातचीत की.

सक्सेना ने जब पीडिता से प्यार और अपनेपन से पूछताछ की तो उसनें पांच लोगों के नाम बताए जिसमें - अनिल, भगत, भूत, शकील और आशिक है. पीडिता ने यह भी बताया कि अनिल की उसकी पहले से बातचीत होती थी, अनिल से 11 नवम्बर की रात उसके पास फोन किया था लेकिन उसनें उसके साथ जाने से मना कर दिया, उसके बाद अनिल, भगत अपने दो अन्य दोस्तों के साथ आये और उसे सूनसान जगह पर उठा ले गए, बाद में एक और दोस्त को बुला लिया और सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया.

पीडिता के पिता ने बताया कि उन्होंने 11 नवम्बर की वारदात के बाद भी डबुआ पुलिस थाने गए थे लेकिन उनकी शिकायत पर FIR नहीं दर्ज की गयी, उनकी बेबसी पर आरोपी हँसते थे और उन्हें गरीब बताकर उनका मजाक उड़ाते थे. 30 नवम्बर को जब दोबारा गैंगरेप की वारदात हुई तो मीडिया में खबर आने के बाद FIR दर्ज की गयी लेकिन अब पीड़िता के साथ टॉर्चर हो रहा है.

बता दें कि 30 नवम्बर को डबुआ थाना क्षेत्र की नवादा कॉलोनी में एक 13 साल की नाबालिक से गैंगरेप की खबर आयी थी. पुलिस में शिकायत के बाद 1 दिसम्बर को NIT महिला थाने में मुकदमा नंबर 0098 धारा 363, 450, 506 और Posco (6) के तहत मामला दर्ज हुआ था.

FIR में दी गयी जानकारी के अनुसार पीडिता ने बताया - दिनांक 12.11.18 को रात करीब 12 बजे मैं अपने घर के ऊपर वाले कमरे में सो रही थी तो मुझे मेरा पडोसी हरिभगत एवं उसके तीन साथी जिनका नाम पता मैं नहीं जानती, मुझे जबरदस्ती मुंह पर कपडा बांधकर उठाकर थ्रीव्हीलर में अनजान जगह पर ले गए और मेरे साथ हरिभगत और तीन अन्य साथियों ने जबरदस्ती बलात्कार किया. उस दिन मुझे सुबह 5 बजे 17 नंबर चुंगी पर छोड़कर चले गए और मुझे धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो परिवार वालों को जान से मार देंगे.

पीडिता ने लिखा - उस दिन मैंने डर से किसी को यह बात नहीं बताई,  दिनांक 1.12.2018 को करीब रात 12.30 AM  पर मैं अपने घर के ऊपर कमरे में सो रही थी तो उस समय हरिभगत एवं उसके तीन साथी फिर से मेरे कमरे में आ गए और मेरे मुंह में कपडा बांधकर मुझे पीछे के रास्ते सीढ़ियों से उतार ले गए और सफ़ेद कार में बिठाकर अनजान जगह पर ले गए और मेरे साथ हरिभगत और उसके अन्य तीनों साथियों ने मेरे साथ कार में ही बलात्कार किया और सुबह 5 बजे 17 नंबर चुंगी पर छोड़कर चले गए और मुझे धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बतायी तो जान से मार देंगे.


30 नवम्बर की वारदात के बाद पीड़ित लोग फिर से डबुआ थाने गए और मीडिया को इसकी सूचना दी. मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस पर दबाव पड़ा और NIT महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ, इस मामले में NIT महिला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके पांच दिन की रिमांड में लिया था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: