फरीदाबाद 9 दिसंबर: फरीदाबाद पुलिस के हाथों से अपराधियों का बचना मुश्किल है अपराधी बचने का कितना भी प्रयास कर ले लेकिन उन्हें उनके बुरे कर्मों की सजा मिलती है. नवादा कॉलोनी में नाबालिग से हुए गैंगरेप में महिला थाना एनआईटी पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनकी रिमांड मांगी गई जिस पर कोर्ट ने 1 दिन की रिमांड दी, आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस मामले के चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी साथ ही कैंटर और और एक अन्य वाहन बरामद करेगी.
- गिरफ्तार आरोपी शकील अहमद पुत्र यसुफ निवासी फरीदाबाद जो कैंटर चलाता है विवाहित है और बाल बच्चे दार है।
- दूसरा आरोपी आशिक पुत्र इलियास निवासी फरीदाबाद जो टैक्सी चलाता है बालिग है लेकिन अविवाहित है।
- तीसरा आरोपी हरि भगत पुत्र सुभाष विवाहित है और दुकान चलाता है।
आरोपी पूर्व उर्फ़ अंकित उर्फ भूत पहले किया जा चुका था गिरफ्तार जिसका 5 दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर कल जेल भेजा गया है। पीड़ित लड़की ने कल कुछ और नामों का खुलासा किया। इस संबंध में जज के सम्मुख पीडि़ता के दोबारा बयान कराए गए और उसके आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आज कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपियों के वकीलों की तरफ से तमाम बातें रखी गई लेकिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने तीनों आरोपियों को 1 दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया.
Post A Comment:
0 comments: