फरीदाबाद 9 दिसंबर: फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा 30 ने 50000 के इनामी बदमाश दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया. दीपक खतरनाक बलराज भाटी गैंग से संबंध रखता था और कई मामलों में शामिल था.
पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर एवं पुलिस उपायुक्त अपराध लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने कुख्यात बलराज भाटी गैंग के गुर्गे एवं 50000 की इनामी बदमाश दीपक को गिरफ्तार किया है.
वारदात की डिटेल
दीपक ने दिसंबर 2015 में बल्लभगढ़ क्षेत्र में डीजे पर नाच रहे एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोली चला कर उसे गोलियों से भून दिया गया था जिस पर दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था, इस मामले में दीपक फरार चल रहा था जिस पर हरियाणा के डीजीपी ने 50000 का इनाम घोषित कर रखा था.
आपराधिक मामलों की डिटेल
1. मुकदमा नंबर 881, दिनांक 6.12.2015, धारा 302 307 थाना शहर बल्लभगढ़
2. मुकदमा नंबर 826, दिनांक 8.12.2018, धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद
इस वारदात की जांच अपराध शाखा सेक्टर 30 फरीदाबाद द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार अमल मेंं लाई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी का विवरण
दीपक पुत्र वीरेंद्र निवासी गांव शहराला थाना सदर पलवल जिला पलवल.
पुलिस कार्यवाही की डिटेल
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सन 2015 में बल्लभगढ़ में एक शादी समारोह में एक व्यक्ति से कहासुनी होने पर दीपक ने उसको गोलियों से भून दिया था. इस वारदात के बाद दीपक बलराज भाटी गैंग में शामिल हो गया और बलराज भाटी के साथ घूमने लगा. सन 2017 में फरीदाबाद व गुरुग्राम अपराध शाखा ने खांडसा गांव में एनकाउंटर किया था जिसमें आरोपी दीपक एवं बलराज भाटी मौका से भाग गए थे जिसमें जयवीर को गोली लगी थी.
कुछ महीनों पहले बलराज भाटी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था जबकि दीपक 2015 फरार चल रहा था लेकिन क्राइम ब्रांच 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार और उनकी टीम ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
पुलिस टीम की डिटेल
इंस्पेक्टर विमल कुमार, प्रधान सिपाही बलवीर, सिपाही सोमबीर, प्रधान सिपाही यशपाल और प्रधान सिपाही संदीप.
Post A Comment:
0 comments: