फरीदाबाद: कुछ महीनें पहले Creta कार लूट का एक मामला सामने आया था. कुछ लड़कों ने अपना शौक पूरा करने के लिए सेक्टर-16 के सेकंड हैण्ड कार डीलर भारतभूषण से Creta कार लूटने की योजना बनायी और इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया लेकिन सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच ने साइबर सेल की मदद से दो आरोपियों को दबोच लिया और लूट केस में दोनों को अन्दर भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपियों में से एक सौरभ BSC मेडिकल साइंस का छात्र था और दूसरा योगेश पलवल निवासी था. योगेश सौरभ का दोस्त था. क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद Creta कार भी बरामद कर ली थी. आरोपी सौरभ ने पूछताछ में बताया कि उसनें अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए अपने दोस्त की मदद से Creta कार लूटी थी.
कैसे दिया था वारदात को अंजाम
सेकंड हैण्ड कार डीलर भारत भूषण ने Creta कार बेचने के लिए ऑनलाइन शोपिंग साईट पर जानकारी डाली हुई थी, सौरभ और योगेश ने वहीँ से उसका नंबर हासिल किया और कार खरीदने की इक्षा जताई, इसके बाद टेस्ट ड्राइव के लिए कार को सेक्टर-12 मंगवा लिया, सौरभ BSC मेडिकल साइंस का छात्र था इसलिए उसे नशीली दवाइयों की जानकारी थी, उसनें दो गोलियां योगेश को दीं, योगेश ने कोल्डड्रिंक खरीदी और गोलीयों को कोल्डड्रिंक में डाल दिया. कार डीलर भारतभूषण ने ड्राईवर चन्दन को कार लेकर सेक्टर-12 भेजा था, योगेश ने कार में बैठकर चन्दन को कोल्डड्रिंक पिलाई और उसके बेहोश होने के बाद खुद कार चलाने लगा, इसके बाद योगेश ने बाईपास पर गाँव कैली के पास चन्दन को कार से नीचे फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गया. होश में आने के बाद चन्दन ने पुलिस को सूचन देकर FIR दर्ज करवाई. इसकी जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 को सौंपी गयी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पहले सौरभ को गिरफ्तार किया और उसके बाद योगेश भी अरेस्ट किया गया.
देखिये FIR 390, थाना सेंट्रल की पूरी डिटेल
इस FIR के चार दिन बाद आरोपी सौरभ के खिलाफ सेक्टर-7 थाने में एक और FIR दर्ज की गयी - FIR-310, Date -14/04/2018. थाना - सेक्टर - 7.
दूसरे मामले को आरोपी सौरभ के पिता ने फर्जी बताया और इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी है.
आरोपी सौरभ के पिता ने CIA-30 के खिलाफ CP को दी शिकायतदेखिये FIR 390, थाना सेंट्रल की पूरी डिटेल
इस FIR के चार दिन बाद आरोपी सौरभ के खिलाफ सेक्टर-7 थाने में एक और FIR दर्ज की गयी - FIR-310, Date -14/04/2018. थाना - सेक्टर - 7.
दूसरे मामले को आरोपी सौरभ के पिता ने फर्जी बताया और इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी है.
अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी सौरभ के पिता ने पुलिस कमिश्नर को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 के खिलाफ शिकायत दी हैं. जिसका विवरण नीचे दिया गया है.
जैसा कि उपरोक्त शिकायत में लिखा है कि क्राइम ब्रांच ने BSC मेडिकल साइंस के छात्र को झूठे केस में फंसाया. अगर ये सच है तो -
- क्या Creta कार लूट की बात गलत है,
- क्या ड्राईवर चन्दन को बेहोश करके कार से नीचे फेंकने की बात भी गलत हैं
- क्या Creta कार की बरामदगी भी गलत है
- क्या योगेश का इस मामले में शामिल होने की बाद भी गलत है
- तो फिर सौरभ ने इस मामले में योगेश का नाम क्यों लिया जिसके बाद ही क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया था
फिलहाल इस मामले की जांच ACP क्राइम द्वारा की जा रही है, जब इस मामले में CIA सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी संदीप मोर से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने कोई गलत काम नहीं किया है. कार लूट का मामला सही है. आरोपी खुद को बचाने के लिए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 (पूर्व स्टाफ पर) पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: