Followers

NIT महिला थाना पुलिस का जबरदस्त एक्शन, नाबालिग से गैंगरेप के 3 और आरोपी दबोचे गए

nit-women-thana-police-arrested-3-accused-minor-gangrape-case

फरीदाबाद 9 दिसंबर: फरीदाबाद पुलिस के हाथों से अपराधियों का बचना मुश्किल है अपराधी बचने का कितना भी प्रयास कर ले लेकिन उन्हें उनके बुरे कर्मों की सजा मिलती है. नवादा कॉलोनी में नाबालिग से हुए गैंगरेप में महिला थाना एनआईटी पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पूर्व उर्फ़ अंकित उर्फ भूत पहले किया जा चुका था गिरफ्तार जिसका 5 दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर कल जेल भेजा गया है। पीड़ित लड़की ने कल कुछ और नामों का खुलासा किया। इस संबंध में जज के सम्मुख पीडि़ता के दोबारा बयान कराए गए और उसके आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

  1. गिरफ्तार आरोपी शकील अहमद पुत्र यसुफ निवासी फरीदाबाद जो कैंटर चलाता है विवाहित है और बाल बच्चे दार है।
  2. दूसरा आरोपी आशिक पुत्र इलियास निवासी फरीदाबाद जो टैक्सी चलाता है बालिग है लेकिन अविवाहित है। 
  3. तीसरा आरोपी हरि भगत पुत्र सुभाष विवाहित है और दुकान चलाता है। 
तीनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एक आरोपी अभी फरार है लेकिन पुलिस के रडार पर है जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: