Followers

फरीदाबाद को सबसे प्रदूषित शहर बनाने के लिए अधिकारी जिम्मेदार, LN पाराशर ने भेजा पीएम मोदी को पत्र

advocate-ln-parashar-compaint-faridabad-officer-pm-modi-pollution

फरीदाबाद: कैंसर, सिर दर्द यहाँ के लोगों के लिए आम बीमारी हो गई है और कई ऐसे परिवार हैं जिन्हे कोई न कोई दवा खाये बिना नींद नहीं आती। लोगों का कहना है कि बस्ती के बीच बनी कुछ अवैध फैक्ट्रियों ने उनका जीना हराम हो गया है। रविवार को स्थानीय लोगों ने बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर से गुहार लगा कि वो लोगों की समस्या का समाधा करवाएं। 

मौके पर पहुंचे वकील पाराशर ने बताया कि बल्लबगढ़ के पास सेक्टर दो के हजारों लोग इन अवैध फैक्ट्रियों से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ लगभग एक दर्जन अवैध फैक्ट्रियों हैं जो जमकर प्रदूषण फैलाती हैं। वकील पाराशर ने बताया कि कई फैक्ट्रियों के सरेआम प्लास्टिक के सामान जलाये जाते हैं उन्होंने कहा कि इन फैक्ट्रियों का धुंआ पूरे फरीदाबाद को प्रदूषित कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि सेक्टर दो से सटी रघुवीर कालोनी में ये फैक्ट्रियां चल रहीं हैं जहाँ कई लोगों ने शेड बना किराए पर दे दिया है और मोटा किराया वसूल रहे हैं। वकील पाराशर ने बताया कि बस्ती के बीचोंबीच चल रहे ये छोटे उद्योग वाले प्रदूषण विभाग की मिलीभगत से बड़ा खेल खेल रहे हैं और कई हजार लोगों का इन्होने जीना हराम कर रखा है। 

स्थानीय निवासी ने बताया कि उनका परिवार हर रोज हेडक की दवाई खाकर सोता है। उन्होंने कहा कि मैंने सीएम ही नहीं फरीदाबाद के जिला अधिकारी, प्रदूषण विभाग के अधिकारी, एसडीएम से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई कारवाही नहीं की गई। उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि शिकायत के बाद जो अधिकारी यहाँ आते हैं वो यहाँ से मंथली वसूली शुरू कर देते हैं।  उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग कैंसर जैसी बीमारी से परेशान हैं। सुबह सोकर उठते ही फैक्ट्रियों के धुंए की राख उनके छत पर बिछी दिखती है। उन्होंने बताया कि लोग मंहगे रेट पर यहाँ जमीन लेकर मकान बनाये हैं लेकिन यहाँ रहना दूभर हो गया है। 

स्थानीय लोगों की समस्या देख वकील पराशर ने प्रदूषण विभाग के अधिकारीयों पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि फरीदाबाद को सबसे प्रदूषित शहर बनाने में इन्ही अधिकारियों का योगदान है। उन्होंने कहा इन्ही अधिकारियों की मिलीभगत से यहाँ के हजारों लोगों का जीना हराम हो गया है और लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण विभाग और शहर के अन्य अधिकारियों के खिलाफ मैं पीएम को पत्र लिख रहा हूँ और इन अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करूंगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: