Followers

मोदी सरकार का एक और धमाका, ESI हॉस्पिटल में अब गैर बीमा-धारक भी करवा सकेंगे इलाज, पढ़ें कैसे

modi-sarkar-open-esi-hospitals-for-common-people-after-10-rs-opg-charge

फरीदाबाद: फरीदाबाद की गरीब जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है, हमारे शहर में ESI हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज का बहुत बड़ा स्वास्थय केंद्र है लेकिन गैर बीमा-धारक इस अस्पताल में इलाज नहीं करवा सकते थे जिसकी वजह से गैर ESI-बीमाधारक लोग अस्पताल की ऊंची ईमारत और साफ़ सफाई देखकर ललचाते थे लेकिन अब मोदी सरकार ने धमाकेदार फैसला किया है. अब ESI अस्पतालों में गैर-बीमा धारक भी इलाज करवा सकते हैं.

ईलाज के लिए कुछ शर्तें
  1. गैर बीमा-धारकों को OPD में ईलाज के लिए 10 रुपये की फीस देनी पड़ेगी
  2. भर्ती होने पर CGHC पैकेज का 25 फ़ीसदी फीस देनी होगी
  3. दवाइयाँ वास्तविक कीमत पर उपलब्ध करवाई जाएगी

मोदी सरकार की स्कीम के तहत ESI में ईलाज के लिए मामूली फीस देनी पड़ेगी और उचित रेट पर दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. ESI अस्पतालों में स्टाफ भी बढाया जाएगा - सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, बीमा चिकित्सा अधिकारी, इंजीनियर, अध्यापक, पैरामेडिकल और नर्सिंग कैडर, यूडीसी और स्टेनोग्राफर जैसे 5200 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ESI अस्पतालों में सिर्फ प्राइवेट संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के इलाज की मंजूरी है. अन्य लोग ESI अस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकते थे लेकिन मोदी सरकार के फैसले के बाद अब अन्य लोग भी ESI अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: