Followers

बस्सा पारा, वार्ड - 30, अपने जन्मस्थान को भूले विपुल गोयल, जनता को विकास का इंतजार

mla-vipul-goel-did-no-development-bassa-para-sector-30-faridabad

फरीदाबाद 5 दिसंबर: हरियाणा सरकार में कद्दावर मंत्री और फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल अपने जन्म स्थान बस्सा पारा मोहल्ला (Ward 30) को भूल गए हैं. वहां पर अभी भी उतना विकास नहीं पहुंचा है जितना लोगों को उम्मीदें थी.

इलाके के लोग स्थानीय पार्षद सुभाष आहूजा से नाराज, कई लोगों ने बताया कि वहां नियमित साफ-सफाई नहीं होती. बिजली की तारों का जाल बिछा हुआ है.

आपको बता दें कि यहीं पर अशोक गोयल का घर है जो विपुल गोयल के करीबी और भाजपा नेता हैं, यहीं पर विपुल गोयल की स्वर्गवासी मां के नाम पर माता किरणन देवी मंदिर है जहां पर हर हफ्ते विधायक के बड़े भाई विनोद गोयल जाते हैं. स्थानीय लोगों ने उनसे कई बार यहां पर विकास कराने की मांग की लेकिन अभी तक उनकी मांग नहीं सुनी गई.

नीचे फोटो में आप देख सकते हैं यहां पर लगे बिजली के खंभों और तारों की क्या हालत है, अब देखते हैं इस खबर के बाद विधायक का ध्यान इस क्षेत्र के विकास पर जाता है या नहीं.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: