Followers

लोकसभा चुनाव की आहट, अच्छे पुलिस अफसर रहे नवीन पाराशर का गुरुग्राम तबादला

 inspector-naveen-parashar-transfer-gurugram-from-cia-dlf-faridabad

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस अधिकारियों का फेरबदल शुरू कर दिया गया है. आज क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर का भी तबादला हुआ है, उन्हें गुरुग्राम भेजा गया है.

हरियाणा में आज कई पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं जिनमे 9 इंस्पेक्टर एवं कई सब इंस्पेक्टर एवं अन्य अधिकारी शामिल हैं। क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार अब पड़ोसी जिले गुरुग्राम में अपनी सेवायें देंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्पेक्टर नवीन कुमार पिछले सात आठ महीनों से डीएलएफ क्राइम ब्रांच के प्रभारी रहे हैं उन्होंने दर्जनों मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है. 

इंस्पेक्टर नवीन पराशर के हाथ में जितने भी मर्डर के केस आए उन्होंने उन्हें समझाने में 1 हफ्ते से ज्यादा समय नहीं लगाया, पुलिस कमिश्नर ढिल्लो के समय अधिकतर मर्डर मिस्ट्री के केस उन्हें ही सौंपे जाते थे और वे ऐसे मामलों को जल्द से जल्द सुलझा लेते थे.

इस्पेक्टर नवीन पाराशर फरीदाबाद के बेहतरीन पुलिस अधिकारी माने जाते थे और सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर तारीफ की जाती है लेकिन चुनाव की वजह से फरीदाबाद की जनता को उनकी सेवाएं शायद कुछ महीने ना मिल पाए चुनाव के बाद हो सकता है फिर से उनकी सेवाएं मिलेंं.

आज की ट्रांसफर लिस्ट देखिए


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: