Followers

डबुआ-नवादा कॉलोनी में 15 वर्षीय नाबालिग को धमकाकर कई दिनों से हो रहा गैंगरेप, पुलिस में शिकायत

faridabad-navada-colony-gangrape-case-nit-police-complaint-news

फरीदाबाद: डबुआ थाना क्षेत्र की नवादा कॉलोनी में एक 15 वर्षीय नाबालिग को डरा धमकाकर कई दिनों से गैंगरेप किया जा रहा था, 11 नवम्बर को 4 लोगों से गैंगरेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. कल रात फिर से दो लोगों से गैंगरेप किया और जान से मारने की धमकी दी लेकिन पीडिता ने अपने परिजनों को आप बीती बतायी. 

पीड़ित परिजन शिकायत लेकर डबुआ थाने पहुंचे जिन्हें NIT महिला थाना भेज दिया गया. पीड़िता को दो घंटे से थाने में बिठाकर रखा गया है, सूचना मिलने तक ना तो FIR दर्ज की गयी थी और ना ही मेडिकल कराया गया था.

पीड़ित लोगों ने हमें इस मामले की जानकारी दी. पीड़ितों को डर है कि पुलिस कहीं मामले को दबा ना दे क्योंकि आरोपी पास के ही दबंग हैं, वह युवती को डरा धमकाकर कई दिनों से गैंगरेप करते आ रहे हैं. वे लोग पुलिस प्रशासन को अपनी जेब में समझते हैं इसलिए उन्हें पुलिस-कानून का कोई डर नहीं है.

फिलहाल पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है, हमें NIT SHO सुशीला से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी अभी तो पीड़ित लोग हमारे सामने आकर बैठे हैं, हम करेंगे FIR। आपको बता दें कि पीडिता को थाने में बैठे 2 घंटे बीत चुके हैं लेकिन जिस प्रकार से SHO सुशीला ने जवाब दिया उसे देखकर लग रहा है कि पुलिस ज्यादा सीरियस नहीं है. खैर देखते हैं कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है, अब तक पीडिता का मेडिकल हो जाना चाहिए था लेकिन पुलिस ढीलापन दिखा रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: