Followers

सागर नरवत ने जीती लगातार 8वीं प्रो-बॉक्सिंग फाइट, अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राहुल थापा को धोया

boxer-sagar-narwat-win-8th-pro-boxing-fight-in-gurugram-rahul-thapa
गुरुग्राम: फरीदाबाद में जन्में अंतर्राष्टीय प्रोफेशनल बॉक्सर सागर नरवत ने एक बाद फिर से फरीदाबाद का नाम रोशन किया है. DLF साइबर-हब गुरुग्राम में आयोजित मेगा बॉक्सिंग नाईट में बॉक्सर सागर नरवत  ने नेपाली मूल के भारतीय बॉक्सर राहुल थापा को हरा दिया.

यह फाइट जीतकर सागर नरवत लगातार आठवीं प्रोफेशनल बॉक्सिंग जीतने वाले बॉक्सर बन गए हैं, उनके प्रतिद्वंदी राहुल थापा ने भी लगातार चार अंतर्राष्ट्रीय प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट जीतने का कीर्तिमान रचा था लेकिन वह सागर नरवत के सामने नहीं टिक पाए.

बता दें कि सागर नरवत भारत के टॉप प्रोफेशनल बॉक्सर हैं, वह रोजाना कड़ी मेहनत करते हैं और उनका अपना खुद का बॉक्सिंग क्लब है जिसमें बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है. वह दुनिया के टॉप प्रोफेशनल बॉक्सर बनना चाहते हैं. हाल ही में पाकिस्तानी बॉक्सर आमिर खान से सभी भारतीय बॉक्सरों को चुनौती दी थी तो सागर नरवत ने उसकी चुनौती को स्वीकार किया था लेकिन पाकिस्तानी बॉक्सर ने चुप्पी साध ली.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Gurugram

Sports

Post A Comment:

0 comments: