फरीदाबाद 1 दिसंबर: फरीदाबाद एनआईटी बडखल खेल प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने शातिर चोर राजेश को दबोच कर तीन मामले सुलझा लिए हैं. आरोपी के पास से 5 मोबाइल फोन और एक सोने की अंगूठी भी बरामद की गई है.
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
राजेश उर्फ राजू पुत्र बाबूलाल निवासी कल्याण पुरी झुग्गी, संजय कॉलोनी, एसजीएम नगर फरीदाबाद.
सुलझाई गई वारदातों का विवरण
1. FIR No. 443 Dt 07-09-18
U/S 457,380 ,IPC Ps kotwali Faridabad
2. FIR NO. 876 DT 21.09.18 U/S 380 IPC PS CITY BALLABGARH
3 . FIR NO. 403 DT 15.08.18 U/S 380 IPC PS SGM NAGAR
बरामदगी
8 मोबाइल फोन और एक सोने की अंगूठी
पुलिस कार्यवाही का विवरण
क्राइम ब्रांच NIT प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है और पहले भी फोन चोरी व अन्य वारदातों में CIA 85 व DLF CIA ने भी नीमका जेल भेजा हुआ है. आरोपी सुबह के समय जब लोग सैर के लिए बाहर निकलते हैं तो मौका देखकर घरों में घुस जाता हैं व पैंट की पॉकेट से पैसे व चार्जिंग में लगे हुए फोन चोरी कर लेता है और इन फोनों को झुग्गी में गरीब आदमियों को 1000- 1500 रुपये में बेच कर अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करता है।
Post A Comment:
0 comments: