Followers

ब्रेकिंग न्यूज़, MCF कमिश्नर मुहम्मद शाइन की फरीदाबाद से हुई विदाई

faridabad-mcf-commissioner-mohammed-shayin-transfer-to-gurugram

फरीदाबाद: एक बड़ी खबर आयी है. फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर मुहम्मद शाइन का ट्रान्सफर हो गया है, उन्हें गुरुग्राम का कमिश्नर बनाया गया है जबकि डीसी अतुल कुमार को MCF कमिश्नर का अतिरिक्त पदभार दिया गया है. मतलब जब तक फरीदाबाबाद नगर निगम को नया कमिश्नर नहीं मिल जाता तब तक अतुल कुमार ही MCF कमिश्नर का काम काज देखेंगे.

mcf-commissioner-mohammed-shayin-transfer

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने 20 IAS और HCS अधिकारीयों के तबादले किये हैं. मुहम्मद शाइन से अधिकतर पार्षद नाराज थे और उनपर तानाशाही का आरोप लगाते थे. पार्षदों की यही नाराजगी शायद उनके ट्रान्सफर की वजह बन गयी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: