Followers

धौज गाँव के सरकारी स्कूल का गाय-भैंस बाँधने के लिए हो रहा इस्तेमाल, देखने पहुंचे LN पाराशर

advocate-ln-parashar-visit-faridabad-dhauj-village-girls-sarkari-school

फरीदाबाद: मुस्लिम बहुसंख्यक इलाके धौज में लड़कियों के लिए एक सरकारी स्कूल है लेकिन यहाँ पर कोई शिक्षक नहीं आता जिसकी वजह से यहाँ पर पढ़ाई-लिखाई बंद है. अब स्कूल की इमारतों पर वहीँ के लोग कब्जा कर रहे हैं, कुछ लोग वहां पर गाय-भैंस बांधते हैं, कुछ लोग स्कूल की इमारतों में भूसा और उपले रखते हैं तो कुछ लोगों ने अपनी जान पहचान वालों का ईमारत के कमरे में आशियाना बनवा दिया है और लोग अपने बच्चों के साथ स्कूल में रहने लगे हैं.

आज स्कूल के हालत का जायजा लेने के लिए जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता एल एन पाराशर धौज गावं पहुंचे और नेताओं को जमकर फटकार लगाई.

उन्होंने कहा कि - हरियाणा सरकार बेटियों से ज्यादा पशुओं से प्यार करती है, इसलिए फरीदाबाद धौज गाँव के के सरकारी कन्या स्कूल को तबेला बनवा दिया.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री और फरीदाबाद के शिक्षा विभाग के अधिकारी अपना कामकाज करने में पूरी तरह से फेल हैं। पाराशर ने स्कूल में देखा कि - स्कूल के प्रांगण में अब भी गाय और अन्य जानवरों को बांधा गया था। एक हफ्ते पहले भी उन्होंने इस स्कूल का दौरा किया था और उस समय भी इस स्कूल के जानवर बंधे थे। वकील पाराशर ने कहा कि जगाने के बाद भी न शिक्षा मंत्री जागे न फरीदाबाद का शिक्षा विभाग जागा जिस कारण ये स्कूल अब भी तबेला बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अब मैं तीसरी बार इस स्कूल का चक्कर नहीं लगाऊंगा और जल्द इस तबेले को फिर से स्कूल में न तब्दील किया गया तो शिक्षा मंत्री और उनके विभाग के अधिकारियों के खिलाफ याचिका दायर करवा उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: