फरीदाबाद: पिछले महीनें सेक्टर 21D में दिनेश शर्मा नाम के एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था जिसपर NIT थाना पुलिस ने मुकदमा नंबर 469 दिनांक 11.11.2018 धारा - 148, 149, 323, 325, 307, 384, 511, 379B, 506 IPC, 25, 54,59 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया था.
इस मामले में 9 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसका विवरण निम्नलिखित है -
- जीरो उर्फ़ मनोज उसके हाथों में पिस्टल थी (आदित्य कात्या का भाई, गाँव - मछगर)
- दिनेश के हाथों में पिस्टल थी (आदित्य कात्या का भाई, गाँव - मछगर)
- राजू देशभाल निवासी फतेहपुर चंदेला, निवासी छोड़ी, पिस्टल लिया था
- शिवराम निवासी पृथला, पिस्टल लिया था
- प्रीतम निवासी मछगर,
- चिड्डी निवासी दयालपुर
- ऋषि, निवासी फतेहपुर चंदेला
- भोपाल खटाना, निवासी डबुआ
- जीतन, निवासी जाजरू
पुलिस कमिश्नर और DCP क्राइम ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार को सौंपी.
पुलिस कमिश्नर संजय कुमार और DCP क्राइम लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम ने इस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात की डिटेल
दिनांक 3 नवम्बर 2011 को सेक्टर 21-D में दिनेश शर्मा निवासी एसजीएम नगर को 10-15 व्यक्तियों ने लोहे के हथौड़े, रॉड, सरिया और डंडे से हमला किया था, दिनेश पर हमला करके उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए लेकिन दिन-दहाड़े हुए हमले से जनता में भय फैला.
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
- सतीश उर्फ़ सत्ते पुत्र रामकिशन, निवासी - मकान नंबर - 417, गली नंबर - 18, भीकम कॉलोनी, थाना शहर बल्लबगढ़
- सूरज पुत्र सुखराम, निवासी - मकान नंबर - 200, गली नंबर - 4, शिव कॉलोनी, थाना शहर, बल्लभगढ़
- प्रीतम उर्फ़ आकाश, पुत्र राजेंद्र उर्फ़ जसवंत, निवासी - गाँव मछगर, फरीदाबाद
- हिमांशु उर्फ़ वासु, पुत्र अमित शर्मा, निवासी - मकान नंबर - 456, गली नंबर 12, प्रेम नगर, थाना शहर, बल्लभगढ़.
पुलिस पूछताछ की डिटेल
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिनेश शर्मा की शिवराम निवासी पृथला से बहुत पुरानी रंजिश है और हम सभी उसी के कहने पर आये थे, हम सभी लोहे की रॉड, लोहे के हथौड़े, सरिया और डंडों से लैस होकर आये थे और हमने दिनेश को बेरहमी से जान से मारने की नीयत से पीटा, हम लोग उसको मारकर क्षेत्र में अपनी दहशत फैलाना चाहते थे.
Post A Comment:
0 comments: