Followers

दहशत फैलाने के लिए नेकपुर गाँव में हांडला गैंग ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, CIA-30 ने 2 को दबोचा

cia-sector-30-vimal-kumar-team-arrested-nekpur-firing-2-accused-news

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर संजय कुमार और DCP क्राइम लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 फरीदाबाद ने गाँव नेकपुर की पंचायत पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 7-8 व्यक्तियों को घायल करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

वारदात की डिटेल

दिनांक 2 दिसम्बर 2018 को नेकपुर गाँव के कुछ लोग गाँव में पानी की समस्या को लेकर इकठ्ठे होकर पंचायत कर रहे थे, उसी समय पाली गाँव के कुछ व्यक्ति बिजेंद्र वगैरह वहां पर आ गए और वहां पर पंचायत कर रहे व्यक्तियों के साथ कहा सुनी हो गयी, इसके बाद बिजेंद्र वगैरह ने हांडला एवं रवि निवासी नंगला को अपने साथियों के साथ वहां पर बुला लिया और उन्होंने बिजेंद्र के साथ मिलकर पंचायत पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं जिसमें 7 व्यक्तियों को गोली लगी. आरोपियों ने सरपंच को भी अपशब्द कहे. गाँव वालों ने बताया कि हांडला एवं रवि पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और उस क्षेत्र में अपना बर्चस्व कायम रखना चाहते थे, इसी वजह से गाँव में उन्होंने भय का माहौल बना दिया.

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
  1. बिजेंद्र पुत्र सोहन लाल, निवासी - गाँव पाली, थाना - डबुआ फरीदाबाद.
  2. प्रवीन पुत्र बिजेंद्र निवासी - गाँव पाली, थाना - डबुआ फरीदाबाद.
पुलिस पूछताछ की डिटेल

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमारे और नेकपुर गाँव वालों के बीच में पानी को लेकर कहा सुनी हो गयी थी जिसपर हमने हांडला एवं रवि निवासी नंगला को बुला लिया, वे लोग अपने साथियों को लेकर आ गए, उनके आते ही हमने आपस में सलाह मशवरा करके वहां मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. उन्होंने यह भी बताया कि हांडला इस क्षेत्र में लोगों के बीच में अपना भय कायम करना चाहता है और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: