Followers

रोज गार्डन अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले पाए MCF कमिश्नर, हो गया ट्रान्सफर, पढ़ें

faridabad-rose-garden-illegal-parking-no-action-by-mcf-commissioner

फरीदाबाद: नगर निगम की आँखों के सामने ही रोड गार्डन के बाहर अवैध पार्किंग शुरू हो गयी लेकिन नगर निगम कमिश्नर इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले पाए. उन्हें तुरंत अवैध पार्किंग वालों के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज करवानी थी क्योंकि पार्किंग की पर्ची पर - MCF से मान्यता प्राप्त पार्किंग लिखा है.

इस मामले में MCF कमिश्नर मुहम्मद शाइन ने बताया था कि यह पार्किंग मान्यता प्राप्त नहीं है, उन्हें सूचना देने के बाद भी उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया और अब उनका ट्रान्सफर हो गया है.

अब MCF कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार जिला उपयुक्त अतुल कुमार को दिया गया है. उपायुक्त सोशल मीडिया और व्हाट्सअप से दूर रहते हैं इसलिए अब शायद ही पार्किंग माफिया के खिलाफ एक्शन हो पाए, मुहम्मद शाइन में इतनी अच्छाई तो थी कि वह व्हाट्सअप पर रहते थे और शिकायत मिलने पर छोटे मामलों में कुछ ना कुछ एक्शन लेते थे, बड़े मामलों में वह जरूर दबाव में आ जाते थे लेकिन जो भी चीजें उनके दायरे में होती थीं उसपर एक्शन जरूर लेते थे लेकिन जिला उपायुक्त व्हाट्सअप, सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और हम जैसे लोगों के पास इतनी समय नहीं है कि उनके ऑफिस में जाकर और लाइन लगाकर समस्याओं की शिकायत करें.

अब देखते हैं कि अवैध पार्किंग के खिलाफ क्या एक्शन होता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: