Followers

मेट्रो हॉस्पिटल के पास दिखाई दी कार, नंबर प्लेट की जगह लिखा था 'चौधरी'

chaudhary-written-at-number-plate-brezza-car-metro-hospital

फरीदाबाद: हमने कुछ दिनों से अभियान चला रखा है जिसके तहत गाड़ियों में नेम प्लेट पर नंबर की जगह कुछ लोग अपनी जाति जैसे जाट, गुर्जर, चौधरी, राजपूत आदि लिख देते हैं. जाति लिखने में कोई बुराई नहीं है लेकिन कानूनी रूप से गाड़ियों में नंबर प्लेट जरूर होनी चाहिए.

इसी हफ्ते हमने तीन चार ऐसी गाड़ियों की खबर लगाई जिसमें नंबर प्लेट की जगह जाति लिखी हुई थी. आज हमारे पास एक और फोटो आई है जिसमें नंबर प्लेट की जगह चौधरी लिखा हुआ है. यह गाड़ी मेट्रो हॉस्पिटल के पास दिखाई दी जिसकी फोटो हमारे एक पाठक ने खींचकर हमारे पास भेजी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: