फरीदाबाद: फरीदबाद कोर्ट के वकील स्वर्ण सिंह के छोटे भाई लवन कुमार सिंह गायब हो गए हैं. 23 दिसम्बर को बल्लभगढ़ सदर थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज की गयी है. कल परिजनों, कुछ वकीलों और लवन सिंह के जानकारों ने सदर थाने के बाहर प्रदर्शन किया और लवन सिंह के बिजनेस पार्टनरों पर उन्हें गायब कराने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की.
FIR में दी गयी जानकारी
स्वर्ण सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई FIR में लिखा गया है - लवन सिंह मेरा छोटा भाई है और हम लोग सुनपेड़ गांव में रहते हैं. 23.12.2018 को करीब 2:30 बजे दोपहर बिना किसी को बताए लवन सिंह कहीं चला गया है उसकी उम्र 39 साल है, उसने काले काले रंग की जैकेट पहनी है, पैरों में काले जूते पहने हैं. लवन सिंह का कद 5.8 फुट है, रंग गेहुआ हैं. हमने उसे कई जगह तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया इसलिए उसको तलाश करने की कृपा की जाए.
सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में FIR नंबर 619 दर्ज करके धारा 349 IPC के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है. लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कार्यवाही तेज करने का भरोसा दिया है.
Post A Comment:
0 comments: