Followers

बल्लभगढ़ में जानलेवा बनी टूटी हुई रेलिंग, बाइक सवार युवक की गर्दन में धंसी, हालत गंभीर

Ballabhgarh mohna road bike accident rinku injured and admitted in Manavta Hospital Ballabhgarh
ballabhgarh-mohna-road-bike-accident-rinku-injured-admitted-manavta-hospital

बल्लभगढ़: बल्लभगढ़ मोहना रोड पर आज दोपहर 2.20 बजे दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आयी है. युवक को बल्लभगढ़ के मानवता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ पर उसकी हालत गंभीर है.

जानकारी के अनुसार त्रिखा कॉलोनी, गली नंबर-7 निवासी रिंकू बाइक से फोटोकॉपी करवाने के लिए मार्किट में जा रहा था, ऊंचा गाँव के नजदीक मोहना रोड पर उसनें टूटी हुई रेलिंग पर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से बाइक रेलिंग से जा टकराई और रिंकू की गर्दन में धंस गयी.

रिंकू को काफी ब्लीडिंग हुई, उसका सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था लेकिन हमारे पाठक और जागरूक युवक प्रतीक ने रिंकू को ऑटो से अस्पताल पहुँचाया और अपने मुंह से घायल रिंकू को अस्पताल तक ऑक्सीजन देकर उसे जिंदा रखा.

रिंकू का मानवता अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रतीक ने अपनी मानवता निभा दी, अब भगवान से रिंकू के लिए जीवनदान माँगा जा रहा है.

इसके अलावा स्थानीय नेताओं और प्रशासन को रेलिंग सही करवाने पर ध्यान देना चाहिए वरना कोई और उनकी लापरवाही का शिकार हो सकता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: