Followers

अब रात में भी तहसीलों में करूँगा छापेमारी, भले दो-चार घंटे और जागना पड़े: LN पाराशर

advocate-ln-parashar-will-survey-badkhal-tahseel-in-night-news

फरीदाबाद: बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर ने कहा है कि मैंने लगभग दो माह पहले फ़रीदाबाद की कई तहसीलों का दौरा किया था और कहा था कि तहसीलदार रजिस्ट्री करने में मोदी रिश्वत ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कई तहसीलदारों की शिकायत सीएम विंडों पर की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई न ही किसी जांच एजेंसी ने तहसीलदारों के भ्रष्टाचार की जांच की। उन्होंने कहा कि मैं तहसीलों में दिन में छापा मारता था और तहसीलदारों के गड़बड़झाले का खुलासा करता था इसलिए तहसीलदारों ने रिश्वत लेने का एक नया तरीका खोजा है और जब मैं अपने घर चला जाता हूँ तो ये रात्रि में रजिस्ट्री करने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वाइरल हो रहा है उसे बड़खल तहसील का बताया जा रहा है और रात्रि आठ बजे का बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये तहसीलदार भ्रष्ट हैं और इसलिए अब रात्रि में रजिस्ट्री करने लगे हैं जिसकी शिकायत अब मैं पीएम से करूंगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की बड़ी लापरवाही और कई विभागों की मिलीभगत के कारण फरीदाबाद में ये गड़बड़झाला जारी है। उन्होंने कहा कि जिस तहसीलदार ने रात्रि में रजिस्ट्री किया है उसकी जांच करवानी चाहिए और उस पर मामला दर्ज होना चाहिए।

वकील पाराशर ने कहा कि अब मैं रात्रि में भी इन तहसीलों पर नजर रखूंगा भले ही मुझे दो-चार घंटे और अपनी नींद खराब करनी पड़े। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार जिले को खोखला कर रहा है और कुछ भ्रष्ट अपना घर भरने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बड़खल के वीडियो की जाँच करवानी चाहिए। वकील पाराशर ने कहा कि तहसील में कोर्ट के काम करने के लिए समय नहीं है लेकिन रात्रि में रजिस्ट्री करने का समय है। उन्होंने कहा कि तहसील के अधिकारी कोर्ट के आदेशों की भी धज्जिया उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के एक केस को 7 महीने हो चुके इन्होने अभी तक नहीं किया क्यू कि उसमे पैसे नहीं मिलेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: