Followers

देशी कट्टा और कारतूस के साथ वारदात को तैयार था बदमाश, DLF-CIA नवीन की टीम ने दबोच लिया

faridabad-dlf-crime-branch-inspector-naveen-parashar-arrested-sudhir-fir-no-211

फरीदाबाद: DLF क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन और उनकी टीम को एक बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस भी बरामद की गयी है. कहा जा रहा है कि यूपी से आकर आरोपी बदमाश फरीदाबाद में किसी बड़ी वारदात को तैयार था लेकिन उससे पहले इसे दबोच लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

सुधीर पुत्र सुरेश, निवासी - खानपुर चौक, थाना ओरेवा, जिला ओरैया, यूपी, वर्तमान में रिंकू के घर में रहता है, एड्रेस - 08, दीपाली एन्क्लेव, इस्माइलपुर, थाना - पल्ला, फरीदाबाद.

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में आरोपी के खिलाफ पल्ला थाने मामला दर्ज किया गया है जिसका विवरण - FIR No 211 Date 2-12-18 u/s 25-54-59 A, Act.

बरामदगी

एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: