Followers

मोदी की उजाला योजना को और विस्तार देगी खट्टर सरकार, डाकघरों में मिलेगा LED बल्ब, पंखे और ट्यूब

haryana-sarkar-will-provide-led-bulb-sealing-fan-and-tube-in-dockghar

फरीदाबाद 29 नवंबर: हरियाणा सरकार ने मोदी सरकार की उजाला योजना के अंतर्गत बांटी जाने वाली एलइडी बल्ब की सेवा अब डाकघरों में भी शुरू करने का ऐलान किया है. एलईडी बल्ब के साथ पंखे और ट्यूब भी डाकघरों के जरिए सस्ते दामों में दिए जाएंगे.

इस योजना की शुरुआत पहले चरण में अंबाला जिले से की जाएगी जिसके बाद अन्य शहरों में चरणबद्ध तरीके से इसकी शुरुआत की जाएगी. फरीदाबाद में जल्द ही इसकी शुरुआत हो सकती है.

1. एलईडी बल्ब का दाम - 70 रुपए
2. एलईडी ट्यूब का नाम - 220 रुपए
3. एलईडी सीलिंग फैन का दाम - 1110 रुपए

जानकारी के अनुसार इन सभी चीजों को सस्ते में डाकघरों से प्राप्त करने के लिए पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: