फरीदबाद: अरविन्द केजरीवाल आगामी 2 दिसम्बर को तिगांव अनाज मंडी में स्कूल-अस्पताल रैली का आयोजन कर रहे हैं लेकिन यह रैली सुपर-फ्लॉप हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि फरीदाबाद में कुछ AAP नेता छुपे हुए माफिया हैं जो नेता बने फिर रहे हैं लेकिन ये लोग गैर-कानूनी काम करते हैं और फरीदाबाद की आम जनता इन्हें अच्छी तरह से पहचानती है. कुछ माफिया कुछ विधानसभाओं पर अपने टिकट की दावेदारी भी जता रहे हैं लेकिन जनता इन्हें अच्छी तरह से जानती है इसलिए फरीदाबाद से एक भी सीट निकालना आपके लिए बहुत ही मुश्किल है हां अगर इनके पास ईमानदार नेता होते तो थोड़ा बहुत फायदा जरूर होता.
ये माफिया नेता रैली में अपने साथियों-रिश्तेदारों को तो ला सकते हैं लेकिन आम जनता इन्हें कहने से केजरीवाल की रैली में नहीं आएगी.
एक आप नेता और उसके माफिया भाई पर पाली गांव के एक किसान ने धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने के प्रयास का आरोप लगाया है फरीदाबाद कोर्ट में कई वर्षों से मामला भी चल रहा है जल्दी इस बारे में बड़ा खुलासा किया जाएगा.
एक आप नेता और उसके माफिया भाई पर पाली गांव के एक किसान ने धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने के प्रयास का आरोप लगाया है फरीदाबाद कोर्ट में कई वर्षों से मामला भी चल रहा है जल्दी इस बारे में बड़ा खुलासा किया जाएगा.
केजरीवाल की रैली सुपर-फ्लॉप होने का एक रीजन यह भी होगा कि वह जिस मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूलों को चमकाने की बात करके हरियाणा की जनता के सामने आ रहे हैं उसके बारे में जनता पहले से ही जनता है, मोहल्ला क्लिनिक में घोटाले की बात पूरी दुनिया जान चुकी है, रही स्कूलों की बात तो केजरीवाल ने सभी सरकारी स्कूल वर्ल्ड क्लास के नहीं बनाए हैं सिर्फ एक दो स्कूलों की इमारतों को अच्छा बना दिया है, इन्हीं एक दो स्कूलों की फोटो दिखाकर केजरीवाल दुनिया से कहते हैं कि हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल और अस्पताल सुधार दिए जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है.
अगर केजरीवाल का दिल्ली मॉडल इतना सफल होता तो पंजाब, गुजरात, गोवा में उनकी सरकार बन गयी होती, यही नहीं दिल्ली मॉडल दिखाकर केजरीवाल मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी सरकार बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन उनकी पार्टी ने वहां पर चुनाव ही नहीं लड़ा सीट जिसे देख कर समझा जा सकता है कि केजरीवाल को अपनी दिल्ली मॉडल पर खुद ही यकीन नहीं है ऐसे में हरियाणा की जनता उनके दिल्ली मॉडल पर कैसे यकीन करेगी.
Post A Comment:
0 comments: