फरीदाबाद, 8 नवम्बर: भाभीजी घर पर हैं और तेनालीरामा सीरियल में अभिनय करने वाले फरीदाबाद में जन्में एक्टर सोहित विजय सोनी ने अपनी दिवाली NIT-2 के वृद्धाश्रम में बेसहारा बुजुर्गों को दूध और जलेबी बांटकर मनाई.
सोहित विजय सोनी के साथ उनके पिता देव प्रसाद सोनी, उनकी बहन पूजा सोनी और उनके पडोसी यश राज जजोरिया भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि NIT-2, D ब्लाक में ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम है जिसे नवजन मोर्चा समिति चलाती है, यहाँ पर बेसहारा बुजुर्गों के लिए 90 बेड हैं जिनमें से 80 लोग रहते हैं. इनमें 35 महिलाएं भी हैं. आश्रम संचालक किशन लाल बजाज और उनकी पत्नी स्वर्णलता बजाज काफी मेहनत करके आश्रम चलाती हैं.
आश्रम में बेसहारा बुजुर्गों को दूध और जलेबी बाँटकर एक्टर सोहित विजय सोनी और उनके परिवार को काफी सुकून मिला. उन्होंने बताया कि वह अपने दादा जी को बहुत प्यार करते थे जो अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनका बुजुर्गों से ख़ास लगाव है इसलिए उन्होंने दिवाली पर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों की सेवा करने का मन बनाया.
एक्टर सोहित विजय सोनी ने अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मिमिक्री करते हुए अपने माँ-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़कर जाने वाले निकम्मे बेटों को सन्देश भी दिया. देखिये ये वीडियो.
बहुत अच्छा कर रहे है एक्टर विजय सोनी।
ReplyDelete