Followers

जनता की मोदी सरकार ने मांग, सभी पेट्रोल पम्पों पर लगवाएं पारदर्शी पाइप, ताकि दिखता रहे तेल

petrol-pump-chori-public-demand-modi-sarkar-for-transparent-pipe

फरीदाबाद, 25 अक्टूबर: पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल चोरी की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, कहीं तेल कम निकलता है तो कहीं पेट्रोल की जगह पानी निकलता है, कहीं पर 80 लीटर के टैंक में 84 लीटर पेट्रोल भर दिया जाता है.

देश की जनता और खासकर फरीदाबाद के लोगों की मांग है कि सभी पेट्रोल पम्पों पर पारदर्शी पाइप लगवाए जाँय ताकि जनता को दिखता रहे कि पाइप से तेल निकल रहा है या नहीं.

कई बार ऐसा होता है कि पाइप से तेल आना बंद हो जाता है लेकिन मीटर चलता रहता है. एक तो मंहगा पट्रोल और ऊपर से ठगी. जनता लुटते लुटते तंग आ चुकी है. लोगों का वहम बढ़ता जा रहा है इसलिए मोदी सरकार से मांग की जा रही है कि सभी पेट्रोल पम्पों पर पारदर्शी पाइप लगवाएं.

सोशल मीडिया पर कई दिनों से इस चीज की मांग की जा रही है, अगर मोदी सरकार लोगों की मांग मान ले तो उसको भी फायदा होगा. जनता का वहम भी दूर होगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: