फरीदाबाद, 25 अक्टूबर: कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद आयेंगे. वह स्लेज-हैमर क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहेंगे.
फरीदाबाद की जनता की मांग है कि जिस तरह से निजी क्रिकेट एकेडमी को बढ़ावा दिया जा रहा है उसी तरह से पूर्व में फरीदाबाद की शान रहे राजा नाहर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भी पुनर-उद्धार किया जाए, बता दें कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है.
बता दें कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम पर ध्यान ना देने की वजह से ही फरीदाबाद के क्रिकेटरों ने अपने अपने स्टेडियम बना लिए हैं और वहां पर अपने तरीके से ट्रेनिंग देते हैं. इन स्टेडियम में लोकल क्रिकेट मैच करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्लेग्ज हैमर ने भी एक क्रिकेट एकेडमी बना ली है जिसका उद्घाटन कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। एक तरफ खट्टर करते हैं कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है दूसरी तरफ नाहर सिंह में एक भी ईंट अब तक नहीं लगी इसलिए प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़े सवाल उठाये जा रहे हैं।
2006 में नाहर सिंह स्टेडियम में भारत-इंग्लैण्ड का मैच हुआ था उसके बाद यहाँ कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हुआ। इसके पहले यहाँ 1988 में भारत-वेस्टइंडीज, 1993 में भारत जिम्बांबे, 1994 में भारत-वेस्टइंडीज, 1996 में आस्ट्रेलिया -साउथ अफ्रीका, 2000 में भारत -साऊथ अफ्रीका, 2002 में भारत जिम्बाम्बे और 2003 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ था। अंतिम बार जब यहाँ अंतर्राष्ट्रीय मैच हुआ था तब कांग्रेस की सरकार थी लेकिन उसके बाद अब तक यहाँ कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हुआ। राजनीति ने स्टेडियम को तवाह कर डाला। भाजपा सरकार में इस स्टेडियम को सुधारने के लिए बड़े बड़े दावे किये जा रहे थे लेकिन अब तक तो सारे दावे जेल साबित हुए हैं।
कल के उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि 26 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रातः 10:00 बजे स्थानीय सैक्टर- 86 में एसआरएस चौक के नजदीक स्लेग्ज हैमर क्रिकेट एकेडमी उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके मद्देनजर स्थानीय स्लेग्ज हैमर क्रिकेट एकेडमी में एसडीएम सतबीर मान ने उद्घाटन स्थल स्थल का दौरा किया।उन्होंने पीडब्लूडी बी एण्ड आर विभाग के अधिकारियों व पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा क्रिकेट एकेडमी के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की ।उन्होंने कहा कि विभागों व एकेडमी के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर आयोजन का पुख्ता प्रबंध करे ।उन्होंने जन सभा स्थल, क्रिकेट मैदान, पार्किंग, प्रैस गैलरी तथा लोगों के बैठने आदि स्थलों का दौरा करके किया।उन्होंने विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे आपस में तालमेल बनाकर कार्य करे।
Post A Comment:
0 comments: