Followers

गुरुग्राम पुलिस ने की जनता से अपील, गनर-काण्ड वाले दिन की फोटो-वीडियो SHO को व्हाट्स-अप करें

gurugram-police-appeal-public-to-send-photo-video-gunner-shooting

गुरुग्राम, 25 अक्टूबर: गुरुग्राम पुलिस ने जनता से अपील की है कि 13 अक्टूबर को आर्केडिया मार्किट में हुई गोलीबारी की घटना की वीडियो/फ़ोटो व अन्य जानकारी भेजें.

सन्देश में लिखा गया है - जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि दिनांक 13.10.2018 को सांय 3 बजे के बाद आर्केडिया मार्केट सेक्टर-50 गुरुग्राम में एक PSO सिपाही महिपाल (बर्खास्त) ने गुरुग्राम के माननीय ADJ कृष्ण कांत की पत्नी रितु व पुत्र ध्रुव को गोलियां मार दी थी। इस संबंध में थाना सेक्टर-50 गुरुग्राम में अभियोग अंकित है जिसकी तफ़्तीश DCP ईस्ट गुरुग्राम की अगुवाई में गठित SIT द्वारा की जा रही है।

घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस वारदात की अपने मोबाइल/कैमरे आदि द्वारा फ़ोटो/वीडियो बना लिए थे तथा बाद में इनमे से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। इस घटना से संबंधित मौके पर लिए गए फ़ोटो/वीडियो इस केस में अहम सबूत हैं।

अतः इस मैसेज द्वारा आमजन से अनुरोध है कि यदि किसी व्यक्ति के पास उस घटना से संबंधित कोई भी वीडियो/फ़ोटो हो तथा वह व्यक्ति गवाह या कोई भी साक्ष्य (सबूत) पुलिस के सम्मुख पेश करना चाहता हो तो वह प्रबंधक थाना (SHO) सेक्टर-50 गुरुग्राम के मोबाइल न0 9205892111 पर संपर्क करके दे सकता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Gurugram

Post A Comment:

0 comments: