फरीदाबाद, 26 अक्टूबर: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एलएन पराशर आज खंडहर बन चुके राजा नाहर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की हालत का जायजा लेने के लिए स्टेडियम के अंदर पहुंच गए.
वकील पाराशर ने बताया कि हमारे हरियाणा के मुख्यमंत्री एक प्राइवेट स्टेडियम का उद्घाटन करने के लिए आए थे लेकिन उन्होंने इस स्टेडियम में आना उचित नहीं समझा. उन्हें यहां भी आना चाहिए था और इस स्टेडियम की हालत देखनी चाहिए थी जो अब खंडहर जैसी हो गई है.
वकील पाराशर ने कहा कि निकम्मी सरकारों और मतलबी नेताओं की वजह से इस स्टेडियम की ऐसी हालत हुई है. कभी यह स्टेडियम हमारे फरीदाबाद की शान हुआ करता था, यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ करते थे, दुनिया भर की टीमें यहां पर क्रिकेट मैच खेलने आती थी. पूरी दुनिया में फरीदाबाद के चर्चे होते थे लेकिन आज इस स्टेडियम की हालत बहुत ही दयनीय है.
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की - जल्द से जल्द इस स्टेडियम का पुनर्निर्माण करवाएं और यहां की व्यवस्था में सुधार करें ताकि यहां पर फिर से अंतरराष्ट्रीय मैच और हमारे फरीदाबाद का नाम रोशन हो.
Post A Comment:
0 comments: