Followers

करवा चौथ के त्योहार की पूर्व संध्या पर बाजारों में छाई रौनक, मेहंदी लगवाने के लिए लगी भीड़

karwa-chowth-26-october-2018-women-menhdi-in-faridabad-news

फरीदाबाद 26 अक्टूबर: कल करवा चौथ का त्यौहार है. शादीशुदा महिलाएं इस त्यौहार को मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रही हैं. आज फरीदाबाद की सभी बाजारों में मेहंदी लगवाने के लिए भीड़ जुटी हुई है. सभी महिलाएं अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं.
karwa-chowth-image

बता दें कि भारत की महिलाएं करवा चौथ त्यौहार धूमधाम से मनाती हैं और अपने अपने पतियों के लिए फास्ट रखकर उनकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं.

इस त्योहार की खास बात यह है कुछ पति पत्नी, जिनकी साल भर आपस में नहीं बनती वह लोग भी करवा चौथ पर एक दूसरे से बात करने लगते हैं.

कल सभी महिलाएं नए वस्त्र धारण करके अपने-अपने पतियों के लिए फास्ट रखेंगी और शाम को पूजा पाठ करके चांद देखने के बाद अपना फास्ट खोलेंगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: