फरीदाबाद 26 अक्टूबर: कल करवा चौथ का त्यौहार है. शादीशुदा महिलाएं इस त्यौहार को मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रही हैं. आज फरीदाबाद की सभी बाजारों में मेहंदी लगवाने के लिए भीड़ जुटी हुई है. सभी महिलाएं अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं.
बता दें कि भारत की महिलाएं करवा चौथ त्यौहार धूमधाम से मनाती हैं और अपने अपने पतियों के लिए फास्ट रखकर उनकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं.
इस त्योहार की खास बात यह है कुछ पति पत्नी, जिनकी साल भर आपस में नहीं बनती वह लोग भी करवा चौथ पर एक दूसरे से बात करने लगते हैं.
कल सभी महिलाएं नए वस्त्र धारण करके अपने-अपने पतियों के लिए फास्ट रखेंगी और शाम को पूजा पाठ करके चांद देखने के बाद अपना फास्ट खोलेंगी.
Post A Comment:
0 comments: