फरीदाबाद 27 अक्टूबर: सूरजकुंड इलाके में लक्कड़पुर गांव में करीब 4 एकड़ पहाड़ के पत्थर तोड़े जा रहे हैं. यह जगह होटल सरोवर के पीछे हैं जहां पर एक छोटा सा पहाड़ है. माइनिंग की सूचना पाकर फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एलएन पराशर भी अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचे और अपनी आंखों से कांड को देखा.
वकील LN पाराशर ने कहा कि हम कई दिनों से अरावली पर अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. हमने हाई कोर्ट में इसके खिलाफ रिट भी डाली है, इसके बावजूद भी ना तो खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज आ रहे हैं और ना ही फरीदाबाद के खनन एवं प्रशासनिक अधिकारी खनन को रोक रहे हैं, ऐसा लगता है इनकी मिलीभगत से ही अवैध खनन हो रहा है मैं इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करूंगा.
LN पाराशर ने बताया कि यहां पर अवैध खनन करके सरकार को अरबों खरबों रुपए का चूना लगाया जा रहा है, यह पैसे विकास के काम आने चाहिए लेकिन यह पैसे कुछ लोगों की जेब में चले जाएंगे जिसका नुकसान फरीदाबाद और हरियाणा की जनता को होगा, मैं इस बात को कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा.
वकील LN पाराशर ने कहा कि हम कई दिनों से अरावली पर अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. हमने हाई कोर्ट में इसके खिलाफ रिट भी डाली है, इसके बावजूद भी ना तो खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज आ रहे हैं और ना ही फरीदाबाद के खनन एवं प्रशासनिक अधिकारी खनन को रोक रहे हैं, ऐसा लगता है इनकी मिलीभगत से ही अवैध खनन हो रहा है मैं इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करूंगा.
LN पाराशर ने बताया कि यहां पर अवैध खनन करके सरकार को अरबों खरबों रुपए का चूना लगाया जा रहा है, यह पैसे विकास के काम आने चाहिए लेकिन यह पैसे कुछ लोगों की जेब में चले जाएंगे जिसका नुकसान फरीदाबाद और हरियाणा की जनता को होगा, मैं इस बात को कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा.
जानकारी के अनुसार कल ब्लास्ट करके पहाड़ को तोड़ा गया था. आज बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए पत्थर निकाले जा रहे हैं और उन्हें डंपरोंं मेंं भरकर भेजा जा रहा है.
जब इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर से की गई तो उन्होंने बताया कि कल हमें भी ब्लास्ट की सूचना मिली है, हमने माइनिंग ऑफसर को इसकी जांच के आदेश दिए हैं इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी. देखें वीडियो.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरावली इलाके में पिछले 10 वर्षों से सैकड़ों पहाड़ गायब हो चुके हैं, इनसे पत्थरों का हनन करके भूमाफिया अरबों खरबों रुपए की कमाई करते हैं और देखते ही देखते पहाड़ गायब हो जाते हैं. पिछले हफ्ते राजस्थान सरकार ने खुद सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उनके क्षेत्र से 28 पहाड़ गायब हो चुके हैं.
जिस प्रकार से लक्कड़पुर वाले पहाड़ का खनन हो रहा है कुछ दिनों में यहां से यह पहाड़ भी गायब हो जाएगा और सरकार को अरबों खरबों रुपए का नुकसान होगा.
Post A Comment:
0 comments: