फरीदाबाद, 24 अक्टूबर: न्यू बसेलवा कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला 30 वर्षीय युवक गायब हो गया है. मुरारी कल सुबह रोज की तरह अपने काम पर निकला था और अपनी छुट्टी के समय करीब 6 बजे शाम को घर वालो से फ़ोन पर बात हुई थी. घर वालों से मुरारी ने बताया कि मैं 10 मिनट में घर पहुचने वाला हूँ, लेकिन उसके बाद से ही इसका फ़ोन बंद आरहा हैं।
मुरारी के 2 नंबर हैं तो दोनों ही स्विच ऑफ हैं, वह कल से ही अपने घर नही पहुंचा । थाना ओल्ड फ़रीदाबाद में इसकी सूचना दे दी गई हैं लेकिन परिवार वालों को पुलिस कार्यवाही से संतुष्टि नहीं मिली है. परिवार वाले पुलिस से तेज एक्शन की मांग कर रहे हैं.
परिवार वालों ने बताया कि मुरारी का किसी से लड़ाई झगडा भी नहीं था. वह परिवार में कमाने वाला अकेला युवक था. उसके गायब होने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं. सभी का बुरा हाल हो गया है.
परिवार वालों ने फरीदाबाद की जनता से भी मुरारी की तलाश में सहयोग माँगा है, नीचे मुरारी के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. अगर किसी को दिखाई दे तो नीचे लिखे नंबरों पर फोन करें.
गुमशुदा की तलाश
नाम - मुरारी
उम्र -30 साल
पता - गली न०- 9, न्यू बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद
रंग - गेहुआ
कद -5'7
कपड़े पहने हुए - नीली कमीज पूरी बाजू की और क्रीम पैंट
संपर्क सूत्र - 9050951409, 9654446434
Post A Comment:
0 comments: