फरीदाबाद, 24 अक्टूबर: फरीदाबाद के कुछ निजी स्कूल सरकारी आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं इसलिए आज 24 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद भी बच्चों को छुट्टी नहीं दी.
आज वाल्मीकि जयंती है, उन्होंने ही रामायण की रचना की थी. पूरी दुनिया में भगवान राम की महिमा का बखान किया लेकिन निजी स्कूलों ने उनकी जयंती पर सरकारी छुट्टी होते हुए भी अपने स्कूल खोले रखे.
महापुरुषों के जन्मदिन पर सरकारी छुट्टी इसलिए की जाती है ताकि लोग उन्हें याद करें लेकिन कुछ निजी स्कूल ना सिर्फ सरकारी आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि भारतीय संस्कृति के खिलाफ भी जा रहे हैं.
आज सभी सरकारी स्कूल बंद थे, सभी बैंक बंद थे, कोर्ट बंद थी, सभी सरकारी दफ्तर बंद थे, लेकिन कुछ निजी स्कूल खुले थे. सरकार इनके ऊपर कार्यवाही भी कर सकती है.
Post A Comment:
0 comments: