फरीदाबाद, 24 अक्टूबर: वकील LN पाराशर ने फरीदाबाद की तहसीलों में बड़े गोरख धंधे का भंडाफोड़ किया है जिसमें बिना वेरीफाई किए ही पावर ऑफ अटॉर्नी कर दी गई जब यूपी के गोंडा जिले की तहसील में जाकर इसकी जांच की गई तो वहां पर बताया गया कि यह फर्जी है.
हाल में वकील पाराशर ने कहा था कि अरावली पर लगभग 1500 एकड़ जमीन की पावर आफ अटार्नी बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश से करवाई गईं हैं जो फर्जी हो सकती हैं। अब वकील पाराशर को एक फर्जी जीपीए मिली है और फर्जी जीपीए को बिना जांचे परखे तहसीलदार ने रजिस्ट्री कर दी थी।
वकील पाराशर के मुताबिक़ फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति जिसका नाम संजय है और उसके पिता का नाम श्याम चरण है जो उस समय घुघेरा पलवल में रहता था उसने 2007 में उत्तर प्रदेश के गोंडा की करनैलगंज की तहसील से एक जीपीए करवाई जो उसने ज्ञानेंद्र पुत्र महिपाल निवासी फरीदाबाद के नाम से करवाई थी। इस जीपीए की जांच की गई तो पता चला कि गोंडा के करनैलगंज की तहसील में ये जीपीए रजिस्टर्ड नहीं है और वहां के अधिकारियों ने बताया कि ये देहाती तहसील है यहाँ हाँथ से लिखा जाता है, यहाँ टाइपिंग की कोई व्यवस्था नहीं है।
वहां के अधिकारियों के लिखित रूप से दिया है कि ये जीपीए पूर्ण रूप से फर्जी है जिसके कागजात मीडिया को भी दिखाए गए। वकील पाराशर ने इस मामले में एक और बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ये मामला और उस समय पेंचीदा हो गया जब घोटाले पर घोटाला और चारसौबीसी पर चारसौबीसी की गई। उन्होंने बताया कि उस जीपीए को दिखाकर फरीदाबाद में नीरज नाम की महिला के नाम रजिस्ट्री करवाई गई। नीरज जो कि ज्ञानेंद्र की पत्नी है जिस ज्ञानेंद्र के नाम से जीपीए थी लेकिन यहाँ फ्राड उस समय किया गया जब ज्ञानेंद्र ने नीरज को अपनी पत्नी न बताते हुए रजिस्ट्री में नीरज के आगे उसके पिता का नाम लिखवा दिया और दिल्ली का पता लिखवा दिया। जबकि नीरज उस समय फरीदाबाद में 1337 सेक्टर 15 में रहती थी और वो ज्ञानेंद्र की पत्नी है।
वकील पाराशर ने कहा कि मेरे पास अरावली के पहाड़ की लगभग 104 जीपीए हैं जो उत्तर प्रदेश के कई जिलों, पश्चिम बंगाल, पंजाब और फरीदाबाद से करवाई गईं हैं। उन्होंने कहा कि अब मुझे आशंका है कि ये जीपीए भी फर्जी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास बड़े बड़े सबूत आने जारी हैं इसलिए अरावली के माफियाओं को मैं किसी भी हालत में नहीं छोडूंगा और उन्होंने कहा कि अगर फरीदाबाद के किसी तहसीलदार ने फर्जी जीपीए से रजिस्ट्री की है तो उसे सस्पेंड करवा जेल की हवा खिलाऊंगा।
Post A Comment:
0 comments: