फरीदाबाद, 17 अक्टूबर: फतेहपुर चंदेला गाँव की किस्मत जल्द चमकने वाली है क्योंकि मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गाँव के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू करवाए हैं.
कल मंत्री कृष्णपाल ने स्मार्ट सिटी फरीदबाद के अंदर आने वाले 'फतेहपुर चन्देला' में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत नागरिक सुविधाओं के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
उन्होंने बताया कि यहाँ की बुनियादी ज़रूरतें जैसे कंक्रीट रोड, पार्क, एवं पानी और सीवर इत्यादि का निर्माण तो किया ही जायेगा, साथ में RO पानी के एटीएम, सोलर लाइटें जैसी सुविधाओं भी प्रदान की जाएंगी। इतना ही नही "स्मार्ट क्लास" भी दिए जाएंगे, जिसमे स्मार्ट Led बोर्ड्स, डिजिटल बुक्स, Wi-Fi और कॉन्फ़्रेंसिंग जैसी स्मार्ट सुविधाएं होंगी। इन सभी कर्यों को करीब 10 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: