फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रावल की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, दोनों के पास से एक ओप्पो मोबाइल, एक पर्स और 2000 रुपये नकद बरामद किये गए हैं.
पकडे गए चोरों का विवरण
- मनोज पुत्र कालू राम, निवासी - डीपीएस कॉलोनी, नजदीक सरकार स्कूल, अगवानपुर, पल्ला फरीदाबाद.
- रवि पुत्र श्यामलाल, निवासी - HN 122, गली नंबर - 4, वजीरपुर रोड, पीएस - खारीपुर
इस मामले में सराय ख्वाजा थाने में FIR दर्ज थी. (FIR No. 58 date 17-01-18 u/s 379B, 323, 506, 34 IPC)
क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रावल ने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपी गांजे का नशा करते हैं, जनवरी माह में पल्ला पुल के पास नहर पर शिकायतकर्ता को पीट पीटकर घायल कर दिया था और उसका मोबाइल फ़ोन व पर्स जिसमें क़रीब 13000 रुपए थे, लूट लिए थे। इस हमले में शिकायतकर्ता के सिर में काफ़ी चोट लगी थी जिसका अभी तक इलाज चल रहा है।
Post A Comment:
0 comments: