फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रावल की टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाशों तारिफ और हामिद को तीन देशी पिस्टल (.32 बोर) के साथ दबोचा है, इनके पास से 8 लाइव कार्टिज भी बरामद की गयी है.
पकडे गए आरोपियों का विवरण
- तारिफ उर्फ़ तल्ली, पुत्र सुस्सा मियो, निवासी - गाँव उटावड का नगला, पुलिस स्टेशन कोशी, जिला मथुरा, यूपी.
- हामिद उर्फ़ मुस्ताक, पुत्र हफीजी हारून, निवासी - उटावड का नगला, पुलिस स्टेशन कोशी, जिला मथुरा, यूपी.
इन दोनों अपराधियों के खिलाफ खेड़ी पुल थाना, फरीदाबाद में दो मामले दर्ज थे.
1. FIR No. 277 Dt. 02-10-18
U/S 25-54-59 Arms Act PS kheripul
2. FIR No. 278 Dt. 02-10-18
U/S 25-54-59 Arms Act PS kheripul
इंस्पेक्टर सत्येन्द्र रावल ने बतया कि - उपरोक्त दोनो आरोपी गाँव उटावड का नगला थाना कोशी ज़िला मथुरा के रहने वाले है और फ़रीदाबाद में अवैध हथियारों की सप्लाई करने के लिए आए थे। उटावड का नगला गाँव हथियार तस्करी के मामले में काफ़ी बदनाम है और यहाँ के काफ़ी लोग हथियार तस्करी में लगे हुए है। उपरोक्त युवक भी पिछले क़रीब 2/3 साल से इस अवैध कारोबार में लिप्त है और कोशी , मथुरा , होडल और फ़रीदाबाद के काफ़ी लोगों को अवैध हथियार दे चुके है। जिनकी निशानदेही की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: