Followers

प्रशासन ने की आंखें बंद तो अवैध निर्माण से उठ गया पर्दा, हार्डवेयर चौक पर खुल गई जैन ट्रेडिंग कंपनी

hardware-chowk-jain-trading-company-open-illegal-construction

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: अमीर और पैसे वाले अवैध निर्माणकर्ताओं पर फरीदाबाद का प्रशासन और भाजपा सरकार मेहरबान है इसलिए हार्डवेयर चौक पर खुलेआम दिन दहाड़े अवैध निर्माण भी हो गया और परसों रात में अवैध दुकानों में शटर भी लगा दिया गया.

कल दुकानों में टेबल और अन्य सामान रखा गया था और यह सब पर्दे की आड़ में किया गया था.

फरीदाबाद प्रशासन और हरियाणा सरकार ने इस अवैध निर्माण पर अपनी आंखें पूरी तरह से बंद कर रखी हैं कई दिनों से मीडिया में खबरें भी आ रही है उसके बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. प्रशासन की आंखें बंद देख कर आज दुकान से पर्दा भी हटा दिया गया और दुकान शुरू भी हो गई, यहां पर जैन ट्रेडिंग कंपनी का बोर्ड भी लगा दिया गया है जिसे फोटो में साफ साफ देखा जा सकता है.

हार्डवेयर अवैध निर्माण कांड को देख कर ऐसा लगता है कि फरीदाबाद प्रशासन पैसे वाले अवैध भू माफिया पर पूरी तरह से मेहरबान है और इन्हें कुछ भी करने की छूट है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अवैध निर्माण को गिराने के लिए कई बार नगर निगम की टीमें पुलिस दल बल के साथ आई लेकिन हर बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. एक बार तो बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने कुछ अधिकारियों को खुली डील में सस्पेंड करने की धमकी देकर भगा दिया था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: