Followers

पूर्व मेयर देवेन्द्र भड़ाना करेंगे MCF के 20000 करोड़ के घोटाले का खुलासा, लुटेरों की खोलेंगे पोल

Ex Mayor Faridabad Nagar Nigam will exposed Rs 20000 crore scam faridabad nagar nigam. He Dare Haryana Sarkar to take action against scamer
ex-mayor-devender-bhadana-will-expose-mcf-20000-crore-rs-scam

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: फरीदाबाद नगर निगम के पूर्व मेयर देवेन्द्र भड़ाना ने नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्ट नेताओं के साथ मिलकर किये गए अब तक के सबसे बड़े घोटाले का खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही मैं नगर निगम द्वारा लूटे गए 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा करूँगा और बताऊंगा कि विकास के लिए आये ये पैसे कहाँ और किसकी जेब में गए.

उन्होंने कहा कि इस घोटाले के खुलासे को रोकने के लिए अधिकारी मुझपर झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर सकते हैं या अपनी ताकत का इस्तेमाल करके जेल भेज सकते हैं, मेरी जान भी जा सकती है लेकिन अब मैं किसी से नहीं डरूंगा और भ्रष्टाचार और घोटाले का खुलासा करके रहूँगा.

उन्होंने घोटाले के खुलासे के लिए फरीदाबाद के मीडिया का सहयोग माँगा. उन्होंने कहा कि अगर मीडिया ने मेरा साथ दिया तो भ्रष्ट अधिकारी और नेता मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. इसके अलावा जो भी पैसे लूटे गए हैं वो जनता के पैसे थे, शहर के विकास के पैसे थे इसलिए मुझे मीडिया के साथ साथ शहर की जनता का भी सहयोग चाहिए.

उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर हिम्मत हो तो घोटालेबाजों के खिलाफ कार्यवाही करके दिखाए, मैं यह भी बताऊंगा कि मेरी जान को किन लोगों से खतरा है. उन्होंने बताया कि इस घोटाले का खुलासा आज तक कोई नहीं कर पाया लेकिन पूर्व मेयर होने के नाते मुझे हर घोटाले की जानकारी है, मैं सबूत भी जुटा लिए हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: