फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: NIT-2, E ब्लाक में रामायण बाग़ मोड़ पर अक्सर लोग कूड़ा पचरा फेंककर चले जाते हैं, स्थानीय युवक सौरभ भाटिया ने लोगों को वहां पर कूड़ा कचरा फेंकने से रोकने की काफी कोशिश की लेकिन पूर्व में वहां पर डंपिंग स्थल होने की वजह से लोगों की वहां पर कूड़ा कचरा फेंकने की आदत पड़ चुकी थी, सौरभ ने घर घर जाकर लोगों से वहां पर कूड़ा कचरा ना फेंकने की अपील की, इसके बाद भी कुछ लोग नहीं मानें.
कल सौरभ भाटिया ने स्थानीय नेताओं और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर वहां पर सेल्फी पॉइंट बना दिया, वहां पर दो बेंच रखवाकर ऊपर शेड भी लगवा दिया गया साथ ही दोनों साइड दो पेड़ भी लगा दिए गए. यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की ख़ास बात ये रही कि सेल्फी पॉइंट का फीता एक सफाईकर्मी से कटवाया गया जो शायद भारत में पहली बार हुआ होगा क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि कार्यक्रमों में नेताओं या विशिष्ट व्यक्तियों से ही फीता कटवाया जाता है.
सफाई कर्मी सुखबीर ने बताया कि उन्हें पहली बार इतना मान सम्मान मिला है और उन्हें फीता काटने का मौका दिया गया है. यह मेरे लिए ख़ुशी और गर्व की बात है.
इस मौके पर बीजेपी नेता राधेश्याम भाटिया ने बताया कि यहाँ पर लोग कूड़ा फेंककर जाते थे, हमने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, सौरभ ने रात भर जाग जाग कर पहरा दिया और लोगों को कूड़ा फेंकने से रोका, इसके बावजूद भी कुछ लोग नहीं मानें तो यहाँ पर सेल्फी पॉइंट बनाकर साफ़ सफाई की गयी है ताकि लोग यहाँ पर कूड़ा कचरा ना फेंके क्योंकि स्वच्छ भारत से ही भारत स्वस्थ होगा.
Post A Comment:
0 comments: