Followers

NIT-2E में कूड़ा कचरा फेंकने से रोकने के लिए बनाया गया सेल्फी पॉइंट, सफाईकर्मी ने काटा फीता

Faridabad NIT 2 E Blcok Ramayan Bag Selfie Point news and photo by Saurabh Bhatia and Radheshyam Bhatia. Faridabad swachh bharat abhiyan news
faridabad-nit-2-e-block-selfie-point-saurabh-bhatia-radheshyam-bhatia

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: NIT-2, E ब्लाक में रामायण बाग़ मोड़ पर अक्सर लोग कूड़ा पचरा फेंककर चले जाते हैं, स्थानीय युवक सौरभ भाटिया ने लोगों को वहां पर कूड़ा कचरा फेंकने से रोकने की काफी कोशिश की लेकिन पूर्व में वहां पर डंपिंग स्थल होने की वजह से लोगों की वहां पर कूड़ा कचरा फेंकने की आदत पड़ चुकी थी, सौरभ ने घर घर जाकर लोगों से वहां पर कूड़ा कचरा ना फेंकने की अपील की, इसके बाद भी कुछ लोग नहीं मानें.

कल सौरभ भाटिया ने स्थानीय नेताओं और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर वहां पर सेल्फी पॉइंट बना दिया, वहां पर दो बेंच रखवाकर ऊपर शेड भी लगवा दिया गया साथ ही दोनों साइड दो पेड़ भी लगा दिए गए. यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे आयोजित किया गया.

nit-2-e-block-selfie-point


कार्यक्रम की ख़ास बात ये रही कि सेल्फी पॉइंट का फीता एक सफाईकर्मी से कटवाया गया जो शायद भारत में पहली बार हुआ होगा क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि कार्यक्रमों में नेताओं या विशिष्ट व्यक्तियों से ही फीता कटवाया जाता है.

सफाई कर्मी सुखबीर ने बताया कि उन्हें पहली बार इतना मान सम्मान मिला है और उन्हें फीता काटने का मौका दिया गया है. यह मेरे लिए ख़ुशी और गर्व की बात है.

इस मौके पर बीजेपी नेता राधेश्याम भाटिया ने बताया कि यहाँ पर लोग कूड़ा फेंककर जाते थे, हमने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, सौरभ ने रात भर जाग जाग कर पहरा दिया और लोगों को कूड़ा फेंकने से रोका, इसके बावजूद भी कुछ लोग नहीं मानें तो यहाँ पर सेल्फी पॉइंट बनाकर साफ़ सफाई की गयी है ताकि लोग यहाँ पर कूड़ा कचरा ना फेंके क्योंकि स्वच्छ भारत से ही भारत स्वस्थ होगा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: