फरीदाबाद-बडखल, 3 अक्टूबर: बडखल गाँव में लड़ाई झगडे और फरसा चलने की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों के आपसी झगडे में बीच बचाव करने और झगडे को रोकने की कोशिश करने वाले युवक पर ही फरसे से हमला कर दिया, उसके सिर में गंभीर चोर आयी है, पहले उसे बीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी खराब हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार यह झगडा दुकान के आगे गाडी खड़ी करने को लेकर हुआ था, विवाद इतना बढ़ गया कि फरसे निकल आये लेकिन इसकी चपेट में झगडे को रोकने की कोशिश करने वाला युवक आ गया.
Post A Comment:
0 comments: