Followers

अमेरिकी मैडम ने आर्ट 4 पीस का ग्लोबल एम्बेसडर बनाकर पप्पी आर्या को किया खुश, जाएंगे अमेरिका

prem-krishan-pappi-arya-global-ambassador-art-4-peace-organisation

फरीदाबाद, 2 अक्टूबर। फरीदाबाद के युवा समाजसेवी और बडखल के लोकप्रिय युवा नेता  प्रेम कृष्ण आर्य (पप्पी) और उनके समर्थकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, उन्हें आर्ट 4 पीस संगठन ने ग्लोबल पीस एम्बेसडर नियुक्त किया है। यह मुकाम पाकर पप्पी आर्या बहुत खुश हैं और सम्मान लेने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं.
यह मुकाम हासिल करने पर प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने बताया कि विश्व के कई देशों में काम कर रही ये संस्था अमन चैन के लिए काम करती है और संस्था दुनिया भर के गरीबो की मदद करने में कई आयाम हासिल किये हैं। 

उन्होंने बताया कि संस्था की संस्थापक  डा. डी. मुनी आयरन को शान्ति के लिए विश्व के कई बड़े पुरष्कारों से नवाजा जा चुका है। पप्पी ने बताया कि डा. डी. मुनी आयरन अब तक विश्व के लगभग 200 पुरष्कार अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ये संस्था विश्व के कई देशों में शांति के लिए अच्छा काम कर चुके लोगों को आर्ट 4 पीस अवार्ड दे चुकी है।

उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति पर वह सबसे पहले तो संगठन की मुख्य संस्थापक आदरणीय बहन डा. धीमा मुनी आयरन (कार्निवाल ब्लेवड ब्रेवली हिल्स यूएसए) और हरियाणा की शान डा.  गिरिजा यदुवंशी (नाशा) का अपने हृदय से आभार जताता हूं जिन्होंने मुझे इस जिम्मेवारी के काबिल समझा और इस पद से नवाजा।

उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने पद की गरिमा को बनाये रखते हुए सदैव कर्तव्यनिष्ठा व मेहनत से कार्य करूंगा। और देश-विदेश में शान्ति, सद्भाव व् भाईचारे के लिए काम करूंगा। मालुम हो कि प्रेम कृष्ण आर्य मिशन मोदी अगेेन पीएम-2019 के हरियाणा प्रदेश प्रभारी भी हैे। पप्पी ने बताया कि 28 अक्टूबर को USA के पुरष्कार वितरण में मुझे आमंत्रित किया गया है जिसमे हॉलीवुड के विश्वविख्यात हस्तियां शामिल होंगी। और इस प्रोग्राम में शामिल होने का प्रयास करूंगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: