Followers

इंस्पेक्टर नवीन की टीम की बड़ी कार्यवाही, बेकरी मालिक पर गोली चलाने वाला बदमाश JP गिरफ्तार

inspector-naveen-parashar-team-arrested-badmash-jp-in-fir-no-620

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर: DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने एक और ब्लाइंड केस सुलझा लिया है, सितम्बर महीनें में कपडा कॉलोनी में एक बेकरी मालिक पर गोली चलाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गयी थी लेकिन उनकी जान बच गयी, आरोपी अज्ञात था लेकिन इंस्पेक्टर नवीन पाराशर की टीम सुराग लगाते हुए बदमाश जेपी तक पहुँच गयी और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों के द्वारा दिए गए निर्देश पर लोकेंद्र सिंह उपायुक्त अपराध के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी नवीन कुमार और उसकी टीम ने कार्यवाही करते हुए जयप्रकाश उर्फ़ JP पुत्र प्रेमसिंह निवासी कावरका जिला पलवल हाल नंगला इन्क्लेव डबुआ कॉलोनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

आपको बताते चलें कि संजय कॉलोनी में बेकरी का काम करने वाले ओमदत्त पुत्र श्रीराम स्वरुप सलवान निवासी कपडा कॉलोनी फरीदाबाद पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था जिस पर मुकदमा न. 620 दिनांक 21.09.2018 धारा 307/506 IPC, A. ACT  थाना मुजेसर में दर्ज किया गया। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जयप्रकाश उर्फ़ JP को हत्या के प्रयास के जुर्म में गिरफ्तार किया है।  

लोकेंद्र सिंह डीसीपी क्राइम ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी नवीन कुमार के द्वारा आरोपी से पूछताछ पर खुलासा हुआ कि आरोपी जय प्रकाश और ओमदत्त का संजय कॉलोनी सेक्टर-23 में बेकरी का काम है जो पिछले कुछ महीनो से ओमदत्त ने जयप्रकाश के कारीगरों को तोड़ लिया था जिससे जयप्रकाश के काम में कमी आ गई व उसकी बेकरी बंद होने के कगार पर थी।

 इस वजह से परेशान होकर जयप्रकाश ने ओमदत्त को अपने रास्ते से हटाने का मन बना लिया और मौके की ताक में रहने लगा।

पीड़ित ओमदत्त को रास्ते से हटाने के लिए जयप्रकाश ने दिनांक 21.09.2018 को जब ओमदत्त अपने कारीगरों को तनखाह बाँट रहा था तो जयप्रकाश ने पीछे से ओमदत्त पर जान से मारने की नियत से फायर कर फरार हो गया था, लेकिन पीड़ित को यह नहीं पता था कि उस पर किसने फायर किया है। आरोपी पहले भी कर्जा होने की वजह से घर से दो-तीन महीने फरार रहा था।

इस बार भी आरोपी फायर करने के बाद फरार हो गया और अपने घर से कोई संपर्क नहीं रखा था। लेकिन इंस्पेक्टर नवीन और उसकी टीम ने अपने सोर्स और मेहनत के आधार पर आरोपी को सिटी पार्क बल्लभगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कल दिनांक 15.10.2018 को जयप्रकाश को बल्लबगढ़ सिटी पार्क से गिरफ्तार किया गया था तथा वारदात में प्रयोग बाइक, देशी कट्टा व खाली खोल बरामद कर  आरोपी को अदालत में पेश किया गया माननीय अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है।.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: