फरीदाबाद, 16 अक्टूबर: कल शाम 15 अक्टूबर 2018 को अजरौंदा मेट्रो स्टेशन से 48 वर्षीय एक पुरुष ने नीचे हाईवे पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी, उसका शव बीके हॉस्पिटल में रखवा दिया गया है लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.
पुलिस ने मीडिया के जरिये जनता से आग्रह किया है कि मृतक को पहचानने में मदद करें, अगर कोई इस व्यक्ति को जानता हो तो इसके परिजनों को सूचित करे, सोशल मीडिया पर शेयर करके इसके परिजनों तक सूचना भेजें.
पुरुष की पहचान - रंग गेंहुआ, गोल चेहरा, गहरी काली दाढ़ी, हष्ट पुष्ट शरीर, कद करीब 6 फीट. मृतक ने लाइनदार नीले रंग की कमीज और ग्रे रंग की पेंट पहनी है, शर्त के अन्दर सफ़ेद कलर की सैंडो बनियान पहनी है.
इस मामले में मेट्रो थाना सेक्टर-16 में DDE No. 16 अंकित की गयी है, अगर किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई सूचना मिली तो निम्नलिखित नंबरों पर सूचित करे -
- 9882200141, SHO मेट्रो स्टेशन, फरीदाबाद
- 0129-2222644, पुलिस स्टेशन मेट्रो थाना
- 8700523991 आइबू खान, जांच अधिकारी
Post A Comment:
0 comments: