Followers

हरियाणा कांग्रेस लीगल विभाग की फरीदाबाद इकाई ने NIT वृद्धाश्रम में बनाया 2 अक्टूबर त्यौहार

haryana-legal-congress-faridabad-workers-celebrate-2-october-in-nit-old-ashram

फरीदाबाद, 2 अक्टूबर: आज लीगल विभाग हरियाणा युवा कांग्रेस की फरीदाबाद इकाई ने फरीदाबाद के एनआईटी वृद्धाश्रम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  तरुण  तेवतिया जिला अध्यक्ष  युवा कांग्रेस उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश  खटाना एडवोकेट इंचार्ज लीगल विभाग हरियाणा युवा कांग्रेस व नन्द किशोर ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने की.

वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तरुण तेवतिया ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है हमारे देश में इतनी बड़ी हस्ती ने जन्म लिया. महात्मा गांधी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए आज देश महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर संसार के लिए एक उदाहरण है व लाल बहादुर शास्त्री जी का पूरा जीवन सादगी  सरलता से बीता. उन्होने सदैव किसानों के हित की लड़ाई लडी किसान व नौजवान उनको हमेशा याद करेगा  कांग्रेस पार्टी उनके बताए हुए रास्ते पर चल रही है जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस पार्टी का इतिहास बहुत गौरव में रहा है.

इस मौके पर राजेश खटाना ने कहा कि आज का युवा महात्मा गांधी व शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में ढाल ले तो उसके जीवन के सभी परेशानी समाप्त हो जाएगी, क्योंकि महात्मा गांधी जी, शास्त्री जी राजकीय संस्था के प्रतीक हैं और आज हम उनकी बदौलत खुली हवा में सांस ले रहे हैं.

नंद किशोर ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के लोगों से उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की. इस अवसर पर सृष्टि बचाओ के अध्यक्ष संतोष शर्मा, जय भगवान शर्मा, ललित बैंसला, डॉक्टर सुशील कटारिया, अनुराधा  भारद्वाज, प्रिया संदीप खटाना, सर्वेश चौहान, शिखा एडवोकेट,  अहमद एडवोकेट, संजय भाटिया, संध्या भाटिया,   वरिष्ठ नागरिक दिवाकर, सुमन, सोनिया रखेजा, गीतांजलि चौहा,न शशिबाला, शारदा चौधरी  उपस्थित थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: