फरीदाबाद, 2 अक्टूबर: अमीर और पैसे वाले अवैध निर्माणकर्ताओं पर फरीदाबाद का प्रशासन और भाजपा सरकार मेहरबान है इसलिए हार्डवेयर चौक पर खुलेआम दिन दहाड़े अवैध निर्माण भी हो गया और कल रात में अवैध दुकानों में शटर भी लगा दिया गया.
आज दुकानों में टेबल और अन्य सामान सेट कर दी गयी और बोर्ड भी तैयार कर लिया गया. कुछ लोग जैन ट्रेडिंग कंपनी के बोर्ड के साथ देखे गए. हो सकता है एक दो दिन में यह बोर्ड लग जाए क्योंकि प्रशासन ने विल्कुल अपनी ऑंखें बंद कर रखी हैं और दुकानों को बनाने की पूरी छूट दे रखी है.
हमने कल रात भी वीडियो के जरिये प्रशासन को सूचित किया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, आज दिन में भी प्रशासन ने कोई हरकत नहीं दिखाए जिससे साफ़ लग रहा है कि प्रशासन ने इन्हें कुछ भी करने की छूट दे रखी है.
Post A Comment:
0 comments: