Followers

केजरीवाल के खिलाफ दंगा भड़काने, बेटियों का अपमान करने शिकायत लेकर सेंट्रल थाने पहुंचे वकील LN पाराशर

advocate-ln-parashar-police-complain-against-arvind-kejriwal-in-faridabad

फरीदाबाद 2 अक्टूबर: फरीदाबाद के वरिष्ठ वकील और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वकील एलएन पराशर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दंगे भड़काने और देश की बेटियों का अपमान करने की शिकायत लेकर आज फरीदाबाद सेंट्रल थाने पहुंचे और मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

वकील एलएन पाराशर ने बताया कि केजरीवाल ने वोट बैंक के चक्कर में देश में दंगे भड़काने का प्रयास किया है साथ ही बेटियों का अपमान किया है उनके ट्वीट बहुत ही अशोभनीय है और एक मुख्यमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति की गरिमा के खिलाफ हैं.

kejriwal-tweet-against-hindu

वकील पाराशर ने बताया कि जब राजधानी का मुख्यमंत्री ऐसे बेहूदा बयान करेगा और बेटियों के लिए अपमानजन Tweet करेगा तो उसका हमारे देश की जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा. केजरीवाल ने जानबूझकर देश में दंगे भड़काने का प्रयास किया है इसलिए उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में हिंदू धर्म का जिक्र करते हुए कहा है कि एक पार्टी के नेता सभी हिंदू बच्चियों का बलात्कार करते हुए घूमते हैं इस ट्वीट में उन्होंने बेटियों का अपमान किया है इसलिए उन पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए.

arvind-kejriwal-fir

arvind-kejriwal-news

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: