Followers

DCP की SIT का एक्शन शुरू, मोहित गोयल पर दर्ज है एक और धोखाधड़ी की FIR, अब हर कांड की होगी जांच

sit-enquiry-mohit-goel-third-degree-torture-dcp-crime-lokendra-singh

फरीदाबाद, 2 अक्टूबर: बल्लभगढ़ के चीनी व्यापारी मोहित गयल टॉर्चर केस की जांच SIT कर रही है, SIT का गठन खुद DCP क्राइम लोकेन्द्र सिंह ने की है और वह पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं, कल उन्होंने साफ़ साफ़ बताया कि अभी तक जांच में थर्ड डिग्री टॉर्चर के कोई सबूत नहीं मिले हैं, घटना के दिन मोहित गोयल अपने पैरों पर चलकर अपने दोस्त के साथ गया था और पुलिस थाने में भी लिखकर दिया था कि वह पूरी तरह से ठीक है.



DCP ने बताया कि मोहित गोयल पर सेक्टर-7 पुलिस थाने मोहित गोयल, उसकी माँ और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और बेईमानी की एक और FIR दर्ज है ऐसे में विधायक द्वारा उसे निर्दोष और नादान बताना समझ से परे है, अब सभी मामलों की जांच होगी और पुलिस किसी के दबाव में नहीं आएगी.

DCP की मानें तो मोहित गोयल अब और बुरी तरह से फंस गया है और उसे फंसाने वाला कोई और नहीं बल्कि बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा हैं क्योंकि उन्होंने पहले दिन उसपर बुलडोजर चढाने, उल्टा लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को आतंकवादी तक बता दिया था. उन्हें भी शायद पता नहीं था कि मोहित गोयल पर और भी मामले दर्ज हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: