फरीदाबाद, 22 अक्टूबर: संपत्ति कर बकाएदारों के खिलाफ फरीदाबाद नगर निगम सख्त हो चुका है, कुछ बकाएदारों के खिलाफ आज कार्यवाही हुई है.
नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन के निर्देष पर करीब 9 लाख रुपये वसूलने गयी नगर निगम एनआईटी जोन-।। की टीम ने बड़खल एक्सटेंशन और संजय गांधी मैमोरियल नगर में तीन बकायेदारों की संपत्ति को सील कर दिया।
टीम का नेतृत्व कई रही मल्होत्रा ने बताया कि दुकान नंबर- 810, बडखल एक्सटेंषन पर 280396, दुकान नंबर-964 बड़खल एक्सटेंषन पर 541611 तथा दुकान नंबर-70-बी, एसजीएम नगर पर 64736 की संपत्ति कर राषि पिछले कई वर्षों से बकाया है, जिन्हें बार-बार नोटिस देने के बाद भी इनके द्वारा संपत्ति कर की राषि जमा नहीं करवाई जा रही थी। जिसके चलते चलते यह सीलिंग की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि कर वसूली में लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाष्त नहीं की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: